पुलिस की सशक्त कार्यप्रणाली की डीआईजी ने की सराहना,अपराध नियंत्रण, तकनीकी नवाचार और त्वरित कार्रवाई पर रहा फोकस
पुलिस की सशक्त कार्यप्रणाली की डीआईजी ने की सराहना,अपराध नियंत्रण, तकनीकी नवाचार और त्वरित कार्रवाई पर रहा फोकस
कटनी।। जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले में दर्ज लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग प्रकरणों, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, जमानत निरस्तीकरण एवं विभिन्न लघु अधिनियमों के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से अवैध गौवंश परिवहन, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा एवं शराब तस्करी जैसे मामलों पर की जा रही सख्त कार्रवाई की विस्तार से चर्चा हुई। डीआईजी अतुल सिंह ने प्रत्येक गंभीर एवं लंबित अपराध की स्वयं समीक्षा करते हुए संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों से बिंदुवार चर्चा की और फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, आयोग, पीएचक्यू एवं आईजी कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निराकरण, कांबिंग गश्त, स्थायी व फरारी वारंटों की तामीली, आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, तथा मर्ग व गुम इंसान प्रकरणों के शीघ्र समाधान पर विशेष बल दिया गया। तकनीकी सुदृढ़ीकरण की दिशा में डीआईजी अतुल सिंह ने CCTNS रैंकिंग सुधार, ऑनलाइन MLC एवं पीएम रिपोर्ट, IRAD पोर्टल में डाटा फीडिंग, तथा न्यायालयीन प्रक्रियाओं को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। अपराध समीक्षा बैठक के पश्चात डीआईजी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम एवं साइबर सेल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लाइव निगरानी व्यवस्था, तकनीकी संसाधनों एवं साइबर अपराधों के निराकरण की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए साइबर अपराधों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने’ पुलिस द्वारा अपनाए गए तकनीकी नवाचारों, सतत मॉनिटरिंग एवं टीमवर्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यप्रणाली आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, जिले के समस्त एसडीओपी, थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।