डिक्की से 5 लाख हुए पार, हाई अलर्ट पर पुलिस

0

उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत एक्टिवा वाहन से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये पार कर दिये, पुलिस
अधीक्षक प्रमोद कुमार ने अज्ञात चोरों की जानकारी देने पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की है, घटना के बाद से ही
पुलिस हाई एलर्ट पर है। खबर है कि अज्ञात चोर घटना स्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए है। पुलिस
इस घटना के बाद एक्टिव हो गई है, सभी चौक-चौराहों पर नाके बंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है। बताया
जाता है कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा भी घटना स्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को
ज़रूरी निर्देश दिए है। इस मामले में दो अज्ञात चोर बड़े शातिराना अंदाज़ में अपनी दो पहिया वाहन से घटना स्थल
पहुंचे, सबसे पहले घटना स्थल पर खड़ी एक्टिवा वाहन की डिक्की को सहसवार ने तोडऩे का प्रयास किया, परन्तु

कामयाबी न मिलता देख दूसरा अज्ञात चोर आगे बढ़ा और डिक्की को तोडऩे का प्रयास किया, इसी बीच वो सफल हुए
और डिक्की में रखा 5 लाख लेकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में बताया जाता है कि पाली थाना अंतर्गत
फरियादी पुरुषोत्तम पिता रामकुमार कोल उम्र करींब 60 वर्ष निवासी मुडुलुआ टोला वार्ड नंबर 5 पाली स्थित स्टेट बैंक
से रकम निकासी कर डिक्की में रख बिरासिनी मंदिर के करींब आया था और घटना स्थल के करीब एक्टिवा की
पार्किंग कर बाजार करने चला गया, तभी अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में जिस तरह से
अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि अज्ञात चोर काफी देर से फरियादी की रेकी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed