डिण्डौरी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, रक्षित केन्द्र डिण्डौरी एवं समस्त थाना/चौकियों में किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग डिण्डौरी के. के. त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक अभिनव राय एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। थाना एवं चौकियों में भी का कार्यक्रम किया गया जिसमें समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौधा रोपण किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह ने कहा कि, वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, स्वच्छ पर्यावरण तथा संतुलन हेतु वृक्ष लगाना आवश्यक है, साथ ही वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करना आवश्यक है। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके जिस हेतु पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में पृथ्वी पर निवासरत सभी को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। अतः आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए इसी के साथ पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़ पौधे फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं।