रात का खाना बन गया आफत! हॉस्टल की छात्राओं की हालत बिगड़ी
 शहडोल। जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम खडहुली स्थित 100 शीटर बालिका छात्रावास, मॉडल स्कूल में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब रात का खाना खाने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि चावल, बरबटी और आलू-गोभी की सब्जी खाने के बाद कई बच्चियों को खुजली, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते करीब 15 से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं, जिनमें से 15 गंभीर छात्राओं को तत्काल ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी बच्चियों का इलाज छात्रावास में ही जारी है।
शहडोल। जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम खडहुली स्थित 100 शीटर बालिका छात्रावास, मॉडल स्कूल में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब रात का खाना खाने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि चावल, बरबटी और आलू-गोभी की सब्जी खाने के बाद कई बच्चियों को खुजली, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते करीब 15 से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं, जिनमें से 15 गंभीर छात्राओं को तत्काल ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी बच्चियों का इलाज छात्रावास में ही जारी है।रात करीब दस बजे के आसपास बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे छात्रावास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छात्रावास प्रशासन ने आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीम की मदद से गंभीर बच्चियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने देर रात तक सभी बीमार बच्चियों का उपचार किया।
इस दौरान अस्पताल परिसर में अभिभावकों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन बच्चियों की हालत देखकर गुस्से में आ गए और छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। कुछ अभिभावकों ने यह भी कहा कि खाने में बाल और कीड़े मिले थे, जिसके बाद बच्चों ने खाना छोड़ दिया था, लेकिन देर रात कई छात्राओं की हालत बिगड़ती चली गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब बड़ी संख्या में बच्चियों की तबीयत बिगड़ने से हॉस्टल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
                    
               
        
	             
                                                                    
                                                                    
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        