राष्ट्रीय क्षितिज पर चमके कटनी के दिव्यांग, जीता कास्य पदक,अमृतसर में फहराया जीत का परचम राष्ट्रीय पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जिले के दिव्यांग छात्रों ने राष्ट्रीय फलक पर किया कटनी का नाम रोशन,कलेक्टर ने विजेता छात्रों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय क्षितिज पर चमके कटनी के दिव्यांग, जीता कास्य पदक,अमृतसर में फहराया जीत का परचम
राष्ट्रीय पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जिले के दिव्यांग छात्रों ने राष्ट्रीय फलक पर किया कटनी का नाम रोशन,कलेक्टर ने विजेता छात्रों को दी शुभकामनाएं
कटनी॥ पंजाब के अमृतसर में आयोजित हो रहे 12वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो चैम्पियनशिप में जिले के दो दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने खेल के राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कटनी जिले का नाम रौशन किया है। सक्षम छात्रावास के इन दोनो दृष्टिबाधित छात्रों में आशीष केवट और राकेश भूमिया शामिल है। इन दोनों ने जूडो के सब जूनियर कैटेगरी में कास्य पदक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर अवि प्रसाद नें अमृतसर में कटनी का परचम फहराने वाले दोनों पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।
अमृतसर में 26 नवंबर से शुरू इस प्रतियोगिता का बुधवार 29 नवंबर को समापन हो गया। जिले के 7 दिव्यांग छात्रों को अमृतसर जाकर प्रतियोगिता में शमिल होने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने विशेष पहल करते हुए इनके लिए सामाजिक न्याय विभाग के निराश्रित निधि से 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की थी साथ ही पूरी टीम की हौसलाअफजाई करने सभी सदस्यों से कलेक्टर श्री प्रसाद ने भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया था और आल- द- बेस्ट कहकर पदक जीतनें की अग्रिम शुभकामनांए भी दी थी। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर दिव्यांग छात्रों को अमृतसर भेजने के लिए कटनी से जबलपुर तक सडक मार्ग से विशेष वाहन द्वारा भेजा गया और फिर पूरी टीम जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना हुए थे।