पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय में विकसित भारत पर हुई परिचर्चा
शहडोल। पंडित एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर को विकसित भारत 2047 पर परिचर्चा का आयोजन कुलगुरु प्रो. रामशंकर के निर्देशन में स्कूल ऑफ लॉ एंड सोशल जस्टिस विभाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. गीता सराफ एलएल.एम.कोर्स कोआर्डिनेटर द्वारा अपनी परिचर्चा में कहा गया है कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सभी देश हित में कार्य करने का संकल्प लेकर प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे। मानवीय मूल्यों का ध्यान रखते हुये प्राकृतिक संसाधन का उपयोग आर्थिक विकास के साथ पोषणीय विकास के नियमानुसार किया जाना चाहिए। देश के सुदूर एवं पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से जोड़ना होगा।
एल एल. एम. प्रथम सेमेस्टर के छात्र सौरभ तिवारी ने कहा की सभी महिला कृषकों एवं उद्यमी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे इस क्षेत्र में भी बडी संख्या में महिलाओं के आगे आने की सम्भावना है, इससे देश की जीडीपी निश्चित ही बढ़ेगी। एल.एल. एम. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा इंदू वर्मा ने कहा कि गाँव के लोगों को शहरी नागरिकों जैसी सुविधायें सरकार उपलब्ध करवाये जैसे सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने से निश्चित ही हम 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगें। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान से डॉ. अनुराग पटेल, डॉ. संजलि गुप्ता, एलएल.एम.से डॉ. गीता आठनेरे के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलता पूर्ण संचालन सहायक प्राध्यापक दयाशंकर तिवारी द्वारा किया गया।