स्थाई कर्मी कल्याण संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

मानपुर। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ उमरिया की पूर्व नियोजित बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक संघ के संभाग अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संजय टाइगर रिजर्व के साथियों के साथ रामकृष्ण गुप्ता, जनपद सदस्य कुसमी जिला सीधी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में समस्त टाइगर रिजर्व के लगभग 300 दैनिक श्रमिक एवं समस्त विभागों के स्थाई कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में यह लिया निर्णय
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक/एफ/5/1/2013/1/3 दिनांक 7/10/2016 के परिशिष्ट अ के अनुसार समस्त विभागों के स्थाई कर्मियों को नियमित करना था, लेकिन आज दिनांक तक नहीं किया गया, वन विभाग में प्रशासन द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों मे सीधी भर्ती की जा रही है जबकि वर्ष 2016 शासन के आदेश अनुसार कार्यरत स्थाई कर्मियों को नियमित किया जाना था, वन विभाग समस्त टाइगर रिजर्व में दैनिक श्रमिक जो 24 घंटे अपनी जान की परवाह किए बगैर वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करते हैं इनकी ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। उक्त समस्याओं पर संघ के माध्यम से ज्ञापन के द्वारा निवेदन किए जाने पर भी आज दिनांक तक कोई भी न्याय उचित कार्यवाही नहीं की गई। इन्हीं ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माह फरवरी में एक दिवस कर्मचारी सम्मेलन एवं दूसरे दिन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।