सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से रोजाना किया जा रहा विभिन्न स्थलों को विसंक्रमित।
सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से रोजाना किया जा रहा विभिन्न स्थलों को विसंक्रमित।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्तश्सत्येन्द्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार निगम प्रशासन के सेनेटाइजेशन हेतु गठित दल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगानें हेतु रोजाना नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना विनाशक रथों के माध्यम से जेटर पंप द्वारा सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव किया जाकर स्थलों को संक्रमण मुक्त करनें की कार्यवाही की जा रही है। सेनेटाईजेशन प्रभारी अभिषेक बघेल नें जानकारी देते हुए बताया कि निगम की सेनेटाईजेशन कार्य हेतु गठित टीम के कर्मचारियों द्वारा आज प्रातः इंदिरा नगर बाल गंगाघर तिलक वार्ड, शिवनगर बस्ती, झंडा बाजार, नई बस्ती, सिविल लाईन, बी.एस.एन.एल कार्यालय सहित बरगवां के विभिन्न स्थलों, माधवनगर मुक्तिधाम परिसर, रबर फैक्ट्री रोड, राजीव गांधी वार्ड, अशोक काॅलोनी, आनंद विहार काॅलानी, न्यू ए.सी.सी काॅलोनी अंजूमन इस्लामिया स्कूल एवं कोविड जांच केन्द्र जैन माध्यमिक शाला, उत्कृष्ट विद्यालय के पास आदिवासी छात्रावास परिसर सहित नगर के अन्य स्थलों में कोरोना विनाशक रथों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित किया गया।