ऊनी वस्त्रों का सीनियर सिटीजन एसोशिएशन द्वारा किया गया वितरण
शहडोल। सीनियर सिटीजन एसोशिएशन द्वारा रविवार को पुरानी बस्ती शहडोल के वार्ड नं. 04 स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों को लगभग 110 स्वेटरों का वितरण किया गया। सीनियर सिटीजन एसोशिएशन संस्था द्वारा निस्वार्थ कार्यक्रम समाज के उत्थान के लिए किये जाते रहें हैं, उसी कड़ी में शासकीय स्कूल के बच्चों को स्वेटर, बिस्किट एवं वहां पर कार्यरत महिला कर्मचारी को ऊनी शॉल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रथम में स्कूल की प्राचार्या
श्रीमती सुरेखा गुप्ता ने सीनियर सिटीजन संस्था के सदस्यों का स्वागत कर बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कराये गये। संस्था के अध्यक्ष एम. एल. मंत्री ने शिक्षकों एवं बच्चों का स्वागत कराते हुए बताया कि हम लोग विभिन्न स्थलों में इसी प्रकार के सेवा कार्यों में संलिप्त रहते हैं। समारोह एवं संस्था के अध्यक्ष एम. एल. मंत्री, टी. पी. मिश्रा, राधेश्याम शुक्ला, राजकुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह एस. के. सिंह परमार, डॉ. गौरी शंकर गुप्ता, कमल मूंदडा, राजेन्द्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, महेन्द्र बियानी, सुहास वासुदेव, शरद झवेरी, डॉ. पवन मूंदडा एवं दीपक ढोढ़ी उपस्थित हुए ।