जिला प्रशासन पहुंचा गांव, अब आदिवासियों के लिए बनेगी स्थाई सडक

0

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

जिला प्रशासन पहुंचा गांव, अब आदिवासियों के लिए बनेगी स्थाई सडक

भाजपा नेता द्वारा तोडी गई सडक को प्रशासन ने कराया दुरूस्थ

सहखातेदारो की सहमति से सडक होगा शासकीय घोषित

संयुक्त कलेक्टर, तहसीलदार, नायबतहसीलदार, आरआई और पटवारी सहित जनप्रतिनिधी पहुंचे ग्राम मौहरी

न्यायप्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को बैगा समुदाय ने ज्ञापित किया धन्यवाद

सदियों से ग्राम मौहरी मे निवास करने वाले विशेष संरक्षित जनजाति बैगा सुमदाय मूलभूत सुविधाओं सहित अपने अधिकार से वंचित थे, मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए निजी भूमि से निकली सडक को भाजपा नेता ने द्वेष भावना से जेसीबी चला दी थी, शिकायत के बाद जिला प्रशासन गांव पहुंचा, जिसके बाद सडक को दुरूस्त कराकर स्थाई रूप से निर्मित करने के लिए पंचायत को निर्देशित किया गया है।

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम मौहरी में सदियों से निवास करने वाले विशेष संरक्षित बैगा जनजाति आजादी के 77 वर्षो बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। बीते 7 अगस्त को पिछडा वर्ग मोर्चा के भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश पटेल के द्वारा आदिवासियों के आम रास्ते पर जेसीबी चला दिया था, जिसके बाद उनका घर से निकलना ही दूभर हो गया। जिला प्रशासन से शिकायत के बाद पटवारी, आरआई व तहसीलदार ग्राम मौहरी पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होने सडक बनवाने के लिए ग्रामवासियों के समक्ष कबूल किया था, बाद में मुकर गया, जिसके बाद कलेक्टर से पुन: शिकायत की गई।

न्यायप्रिय कलेक्टर ने गांव में भेजी टीम

बैगा समुदाय के साथ हुए अन्याय को देखते हुए पंचायत के सरपंच श्रीमती संतोषी कोल, पेशा एक्ट अध्यक्ष सीतम कोल, जनपद अध्यक्ष राजीव ङ्क्षसह ने पहल करते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराया था, जिसके बाद न्यायप्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला प्रशासन की पूरी टीम जिसमें संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, आरआई उमेश्वर साय पैकरा, पटवारी रूप नारायण प्रजापति ग्राम मौहरी पहुंचे, जहां भाजपा नेता कैलाश पटेल को समझाईश देते हुए आम रास्ते को खोलने की बात कहीं, लेकिन उन्होने सडक बनवाने से इंकार किया, जिसके बाद सहखातेदारो की अनुमति से सडक को खुलवाते हुए स्थाई रूप से निर्मित करने पंचायत को निर्देशित किये।

सहखातेदारो की सहमति से शासकीय होगी भूमि

संयुक्त कलेक्टर व एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी तथा तहसीलदार अनूपपुर गौरीशंकर शर्मा ने अस्थाई सडक को स्थाई रूप से निर्मित करने के लिए सह खातेदारो की सहमति मांगी गई है, सहमति प्राप्त होने पर निर्मित सडक की निजी भूमि को शासकीय घोषित किया जायेगा। सभी सहखातेदारो ने मौखिक रूप से सहमति प्रदान करते हुए गरीबो के हित में स्थाई सडक निर्मित करने की बात कही गई है। सभी आदिवासी परिवारों ने गांव के मुखियों व सहखातेदारो को रास्ता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये है।

जेसीबी से कराया दुरूस्थ

ग्राम मौहरी में पहुंची जिला प्रशासन की टीम के द्वारा भाजपा नेता द्वारा बंद की गई आम रास्ते को जेसीबी चलाकर दुरूस्थ कराया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम सहित पंचायत के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी व ग्रामीण मौजूद रहे। जिला प्रशासन की सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने सराहा तथा आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय पर अपने -अपने विचार रखे। लोगों ने कहा कि कैलाश पटेल को गरीबो का रास्ता बंद नही करना था, लेकिन नकारात्मक सोच के कारण उन्होने ऐसा किया, लेकिन जिला प्रशासन ने रास्ता खोलवाकर गरीबो के चेहरे में मुस्कान ला दिया है।

बैगा समदाय ने कलेक्टर को किया धन्यवाद ज्ञापित

सदियों से सडक के बिना ही खेतो के मेढ के माध्यम से आवागवन करने वाले बैगा समुदाय को 8 वर्ष पहले भाजपा नेता के परिवार की निजी भूमि से आवश्वसन के बाद आम रास्ता मिला था, लेकिन 7 अगस्त को उक्त रास्ते पर जेसीबी चलाकर सडक को बाधित कर दिया गया था। जिसके बाद न्यायप्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गंभीरता से लेते हुए पूरी जिला प्रशासन की टीम को भेजकर रास्ते को खुलावते हुए स्थाई निदान करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर एवं तहसीलदार ने ग्राम पहुंचकर स्थाई निदान किया।

संयुक्त कलेक्टर ने भ्रमण किया बैगा मोहल्ला

भाजपा नेता द्वारा तोडी गई सडक को पार करते हुए ग्राम मौहरी स्थित मंधानटोला में रहने वाले विशेष संरक्षित जनजाति बैगा समुदाय के मोहल्ले में भ्रमण कर संयुक्त कलेक्टर ने जायजा लिया। मोहल्लेवासियों से उनके जीवन-यापन के विषय में जानकारी ली, उबड-खाबड रास्ते से निकल कर मंधानटोला में भ्रमण करने वाली पहली महिला अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी है, जिन्होने दुर्गम जगह में पहुंच कर गरीबों को जाना और समझा है। आदिवासियों के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए एक मात्र सडक को दुरूस्त कराने पर बैगा समुदाय ने दुआ के साथ धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed