जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के परिणाम घोषित,राकेश सिंह पुनःअध्यक्ष निर्वाचित
(शुभम तिवारी)
सतीश उपाध्यक्ष, सचिव अनिल, राकेश गोले सह सचिव के पद पर विजयी
शहडोल। उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के द्वि-वर्षीय चुनाव का आयोजन किया गया । निर्वाचन प्रक्रिया में 9 जनवरी को 480 पंजीकृत अधिवक्ताओं में 456 ने मतदान किया था । मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा की गई । घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर राकेश सिंह बघेल 241मत मिले। उनके निकटतम निकटतम प्रतिद्वंदी पारिजात मिश्रा को 161मत मिले ।तीसरे स्थान पर राज नारायण तिवारी रहे उन्हें 43 मत मिले। 9 मत निरस्त रहे ।उपाध्यक्ष के पद पर सतीश मिश्रा को 329 मत मिले । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार गुप्ता को 97 मत मिले । सचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी 168 मत मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेन्द्र पाठक को 126 मत मिले। बृजेश कुमार शुक्ल को 87 , कपिल कुमार कुशवाहा 26 मत मिले । सह सचिव के पद अधिवक्ता राकेश गोले 238 मत मिले । उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार गुप्ता को 193 मत मिले।23 मत निरस्त हुए । कोषाध्यक्ष के पद पर गगन कुमार वर्मा 223 मत मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार सिंह को मत 151मत मिले। 80 मत निरस्त हुए । कार्यकारिणी के चार पदों पर क्रमशःपुरुषोत्तम दास गुप्ता 249, देवेश मिश्रा 221, पुष्पेन्द्र सिंह 218, राकेश जायसवाल 200 मत पाकर विजयी हुए वहीं चंद्रप्रताप पांडे को 198, कुमार कार्तिकेय समतानी को 182, अतीक खान को 160 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र सराफ ने बताया कि पांच चरणों में आयोजित मतगणना प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम तक चलती रही। चुनाव के उम्मीदवार एवं अधिवक्ता परिणाम घोषित होने तक न्यायालय परिसर में उपस्थित रहे। मतगणना स्थल पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संतोष भटनागर, अधिवक्ता उमेश उपाध्याय, अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, अधिवक्ता बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे और सक्रिय जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।