जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत बम्हौरी के प्रभारी सचिव सरपंच के ऊपर जनपद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर बरही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया
पंचायत हलचल
जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत बम्हौरी के प्रभारी सचिव सरपंच के ऊपर जनपद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर बरही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया
कटनी॥ जिले के जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी के ग्रामीण पंचायत प्रभारी सचिव एवं सरपंच से कई वर्षों से पीड़ित थे इस पंचायत में सरपंच सचिव का राज जैसे था शासन द्वारा जो योजनाएं चलाई जाती है उन योजनाओं से पंचायत कि जनता आज भी बंचित है जनप्रिनिधि एवं कर्मचारी द्वारा शासन कि योजनाओं का सिर्फ ओर सिर्फ दुरुपयोग किया गया है चाहे वो सीसी सड़क हो या प्रधानमंत्री आवास या चाह सौचालय हो इन योजनाओं के नामपर गरीब जनता को ठगा गया है पूर्व में जिसकी शिकायत ग्राम के जागरूक व्यक्तियों द्वारा जिला स्तर से लेकर राजधानी तक की गई थी लेकिन सिर्फ एक जांच हो पाई थी और उस जांच में कई लाखो का भ्रष्टाचार सामने आया था लेकिन कार्यवाही नही हो पा रही थी ग्रामीणों ने लगातार शिकायत की और इसकी तमाम जानकारी मीडिया को दी गत दिवस मीडिया द्वारा मौके पर ग्राम पंचायत बम्हौरी पहुंचकर देखा गया तो कई गड़बड़िया सामने आई पूरे ग्राम का एक तरफ से भ्रमण किया गया और ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए हर काम को बारीकी से नजरा गया प्रथम में सड़क देखी गई सीमेंट कंक्रीट सड़क देखने को तो मिली लेकिन ऐसी सड़क देखी गई थी जिसे गुडवत्ताहीन तरीके से बनाया गया था वो सड़क सालभर भी नही चल पाई उस सड़क से पूरा मसाला ही गायब हो चुका है पंचायत द्वारा ऐसी सड़क बनाई गई थी कि ग्रामीणों का गुजर बसर ही नही हो पाता था ग्रामीणों ने अपने घरों के सामने स्वयं सीमेंट का लेप लगवाया गया था सिर्फ इतना ही नही जब ग्राम की आम जनता से बात किया गया तो सतई चक्रवर्ती कि पत्नी ने बताया कि मैं महीनों से अपने बाल बच्चो को लेकर दुसरो के मकान में रह रही हु दुसरो के मकान में रहने का मुख्यकारण ग्राम पंचायत ही है बताया गया कि मेरे पास रहने के लिये कच्चा मकान था जिसे पंचायत सचिव द्वारा गिरवाने को कहा गया था सचिव द्वारा बोला गया था कि तुम्हारा आवास जल्द से जल्द आ जायेगा इस मकान को गिरा दो सचिव के कहने पर सतई कि पत्नी द्वारा स्वयं का आशियाना उजाड़ दिया गया और वह अपने बच्चो के साथ दुसरो के मकान में रहने के लिये मजबूर है लेकिन आज तक आवास योजना का लाभ नही मिल सका। ग्रामीणों कि इन्ही महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर शोसल मीडिया टीवी चैंनल एवं कुछ अखबारों में प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी जिसके दो दिन बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद सीईओ को सरपंच एवं प्रभारी सचिव के ऊपर मामला कायम करवाने के लिये निर्देशित किया गया था जिस निर्देश का पालन करते हुए दिन शनिवार को जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा एसडीओ एसके खर्द के साथ बरही थाने पहुंचकर सचिव सरपंच के ऊपर एफआईआर करवाया गया बरही थाना प्रभारी द्वारा धारा 406 409 दर्ज कर विवेचना में लिया गया हलाकी ग्रामीणों ने पूरी तरह से मूड बना लिये थे कि हर हाल में कार्यवाही होनी चाहिए इसके लिये आंदोलन क्यो न करना पड़े लेकिन ये सब करने कि नौमत ही नही आई और न्याय मिल गया वैसे जनपद पंचायत बड़वारा कि सबसे बड़ी कार्यवाही है यह कार्यवाही प्रभावशाली है। इस कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों का कहना है पंचायत में हुए भ्रस्टाचार में सिर्फ सरपंच सचिव बस दोषी नही है पंचायत के अंदर जो निर्माण कार्य हुआ है और जिस तरह से निर्माण कार्य किया गया है उन निर्माण कार्यो का मूल्यांकन उपयंत्री के द्वारा किया जाता है यदि सही काम नही हुआ तो उपयंत्री क्यो ध्यान नही दिए उपयंत्री द्वारा यदि सतर्कता बरती जाती तो न घटिया निर्माण कार्य हो पाता और न बिल लग पात ग्रामीणों कि मांग है कि पंचायत के अंदर जो निर्माण किया गया है और शासन कि राशि को बन्दरबाट किया गया है इसकी निष्पक्ष जांचकर जांच में जो जो दोषी पाया जाए उन सभी के ऊपर कार्यवाही हो नही तो धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य हो जाया जाएगा दरअसल सिर्फ एक पंचायत बस में भ्रष्टाचार नही हुआ है जनपद के अंदर कई पंचायत हैं जो पंचायत ऐसे ही भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ी हुई है लेकिन वहां तक न जांच अधिकारी पहुँच पाते हैं और ना ही कार्यवाही हो पाती है!