जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने किए औचक निरीक्षण ऑनलाइन प्रगति में तेजी लाने दिए निर्देश, स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी लिया जायज़ा

0

जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने किए औचक निरीक्षण
ऑनलाइन प्रगति में तेजी लाने दिए निर्देश, स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी लिया जायज़ा
कटनी।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी तथा जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गति देने के लिए जनपद पंचायतों के सीईओ लगातार फील्ड भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी युजवेंद्र कोरी ने मंगलवार को सरसवाही, भूला, पड़रभटा, कनोजा, पौनिया, सेलारपुर सहित आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया।
सीईओ श्री कोरी ने एसआईआर कार्य की ऑनलाइन प्रगति का अवलोकन कर ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं पंचायत समन्वय अधिकारी को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पड़रभटा के सचिव की अनुपस्थिति और सेलारपुर के रोजगार सहायक द्वारा कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए।
कनौजा में निर्माणाधीन नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण
श्री कोरी ने ग्राम पंचायत कनौजा में प्रगतिरत नए पंचायत भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांची, बच्चों को पढ़ाया
सीईओ श्री कोरी माध्यमिक शाला कनौजा भी पहुंचे, जहां उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, मध्यान्ह भोजन की मात्रा, गुणवत्ता और परोसने के समय की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को पढ़ाया और सवाल पूछे।
उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
निरीक्षण में पता चला कि कक्षा पहली की हिन्दी तथा सातवीं की अंग्रेजी की कुछ पाठ्य पुस्तकें छात्रों को वितरित नहीं हुई हैं। इस पर सीईओ कोरी ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंचायत समन्वय अधिकारी नरेश परोहा, उपयंत्री मनीष हल्दकार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed