MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा मे शामिल 56 विद्यार्थियों से की जिला कलेक्टर ने की खास चर्चा बढाया हौसला प्रतिभावान युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने मे मददगार भारत निर्माण कोचिंग कलेक्टर ने देर शाम किया निरीक्षण
MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा मे शामिल 56 विद्यार्थियों से की जिला कलेक्टर ने की खास चर्चा बढाया हौसला
प्रतिभावान युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने मे मददगार भारत निर्माण कोचिंग
कलेक्टर ने देर शाम किया निरीक्षण
कटनी ॥ जिले के छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने तथा शासकीय सेवाओं में बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य हेतु जिले के होनहार और प्रतिभावान युवाओं को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने मे मदद मुहैया कराने के उद्धेश्य से शुरू भारत निर्माण कोचिंग का कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शुक्रवार की देर शाम निरीक्षण किया। भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने के सूत्रधार एवं प्रणेता जिला कलेक्टर श्री प्रसाद है। इस कोचिंग संस्था के 56 छात्र मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे है। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थियों से खास चर्चा कर सुविधाएं कें बारे मे जानकारी लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
उल्लेखनीय है कि विगत 7 अगस्त से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में स्थानीय केसीएस कन्या विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई भारत निर्माण कोचिंग का संचालन अनवरत जारी है। यहां की लायब्रेरी में 200 से अधिक प्रतियोगी पुस्तकें उपलब्ध है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। युवा कोचिंग के माध्यम से युवाओं को यूपीएससी, एसएससी, एमपीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क तैयारी करने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है।