प्रधानंमत्री आदर्श ग्राम योजनान्र्तगत जिला अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिले के जनपद बुढ़ार के ग्राम जमगांव एवं जनपद जयसिंहनगर के ग्राम मुदरिया टोला में नियोजित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला स्तर से स्वीकृत एवं कराएं जा रहे कार्यो को अलग से प्रदर्षित किया जायें। आज आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत 15 निर्माण कार्य घटको की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जो स्वीकृत कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका छायाचित्र भी प्रेजेन्टेशन में डाले जायें।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता के अतंर्गत नल-जल योजनान्र्तगत ग्राम जमगांव में पानी टंकी निर्माण एवं पेयजल की आपूर्ति, आंगनबाडी केन्द्र एवं पंचायत भवन तथा यात्री प्रतिक्षालय में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, कम्पोस्ट पिट निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हाई स्कूल में बाउड्रीबाल निर्माण, गौशाला निर्माण, पीसीसी रोड़ निर्माण, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन प्रदाय एवं ट्रांसफार्मर की स्थापना, डिजिटलीकरण के अर्तगत जन सुविधा केन्द्र की स्थापना एवं आजीविका एवं कौशल विकास के अंतर्गत स्व-सहायता समूह का गठन, ट्रेनिंग, बैंक फायनेसिंग आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रकार ग्राम जमगंाव में लगभग 367.87 लाख लागत से हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई।
इसी प्रकार जयसिंहनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मुदरिया टोला में नल जल योजनान्र्तत पानी टंकी निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति, मोहनराम तालाब गहरीकरण एवं घाट निर्माण, छोहरियान तालाब गहरीकरण, प्राथमिक शाला बैगान टोला एवं मुदरिया टोला में शौचालय निर्माण, नाली निर्माण, कम्पोस्ट पिट निर्माण, आंगनबाडी भवन मुदरिया टोला का निर्माण, पीसीसी रोड़ निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, विद्युत कनेक्षन एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, जनसुविधा केन्द्र की स्थापना तथा आजीविका तथा कौषल विकास पर चर्चा की गई। इस प्रकार ग्राम मुदरिया टोला में लगभग 385.62 लाख के हो रहे विकास कार्ये की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. श्रोती, कार्यपालन यंत्री पीएचई एच.एस. धुर्वे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह कोचरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लरोकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।