अनलॉक-3 के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
राकेश सिंह
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आज अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशो के परिपालन में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, जिला कमाडेण्ट श्री आर.के. शर्मा, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, समाजसेवी श्री आजाद बहादुर सिंह, श्री लक्ष्मण गुप्ता, श्री अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अनलॉक-3 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशो की जानकारी समिति के सदस्यो से प्रदान की। कलेक्टर ने बताया कि अनलॉक-3, 31 अगस्त तक जिले में क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रत्येक सप्ताह रात्रि 8.00 बजे से सोमबार सुबह 05.00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति नही है और जिले में कोरोना संक्रमण का समुदायिक प्रसार भी नही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अर्लीइन्वेंशन, सेम्पल टेस्टिंग आदि अधिक से अधिक किए जा रहे है। आज दिनॉक तक जिले में 4129 सेम्पल टेस्टिंग की गई है तथा 27 कोरोना एक्टिव केस है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि त्यौहारो के मद्देनजर विशेष सॉवधानी की आवश्यता है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ एकत्रित न हो। लोग अनावश्यक बाहर न निकले उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा मास्क न लगाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। बाकी गाईड लाइन पूर्व की भांति है।