नौरोज़बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी एवम पुलिस अध्यक्ष उमरिया ने निकाली 12 किलोमीटर मतदाता जागरूकता रैली
संदीप तिवारी नौरोज़बाद :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम मतदान वाले क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पूरे जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैध के द्वारा मतदाताओ को मतदान करने विभिन्न प्रकार के आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक उमरिया ने स्वयं बाइक चलाते हुए नौरोजाबाद के मतादाताओ को मतदान करने जागरूक किया यह बाइक रैली नौरोजाबाद जी एम काम्प्लेक्स से निकाली गई जो की नौरोजाबाद बजारपुरा होते हुए बाजारपुरा एवम नगर के सभी वार्डो से होते हुए स्थानीय रामलीला ग्राउंड पहुची जहा भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें स्कूली बच्चो के द्वारा मानव श्रंखला बनाते हुए लोगो को आकर्षित किया गया।बाइक रैली का स्वागत भी नगर के कई वार्डो में किया गया जहा पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत अधिकारी शहित अपर कलेक्टर के द्वारा बुजुर्ग मतदाता और नए युवा मतदाताओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया बुद्धेश कुमार वैध जिला पंचायत सी ई ओ एवम पुलिस अधीक्षक के द्वारा रैली के दौरान एवम कार्यक्रम स्थल पर लोगो से 17 नंवबर को अधिक से अधिक मतदान करने अपील की है। बाइक रैली में जोहिला कॉलरी क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक का महत्वपूर्ण योगदान रहा रैली में कोल माइंस के अधिकारी कर्मचारीयो का सराहनीय सहयोग रहा