जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
एनडीसी बुढ़ार की टीम ने कोतमा को हराया
जयसिंहनगर। शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
का आयोजन 23 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसमें विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया 25 दिसंबर रविवार को इस
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनडीसी बुढ़ार एवं शासकीय महाविद्यालय कोतमा के मध्य खेला गया। कोतमा
की टीम ने जिसमें टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और एनडीसी बुढ़ार को बल्लेबाजी के लिए
आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बुढ़ार की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 86 रन बनाए बुढ़ार की तरफ से आशु ने सर्वाधिक
27 रन बनाए जबकि कोतमा की तरफ से आशीष ने 4 विकेट चटकाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोतमा की टीम
मात्र 80 रन ही बना सकी और एनडीसी बुढ़ार की टीम ने 7 रनों से मुकाबला जीत लिया। कोतमा की टीम की तरफ से
फयाज़ ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 21 रन बनाए बुढ़ार की टीम की तरफ से रवि दत्ता ने 3 विकेट लिए साथ ही अपना
अंतिम ओवर मेडेन फेंका, साथी खिलाड़ी शिव कोरी ने भी 3 विकेट चटकाए व बेहतरीन गेंदबाजी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव तिवारी प्राचार्य शासकीय आवासीय महाविद्यालय जयसिंहनगर रहे,
जबकि प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष व दिलीप कुमार शुक्ला क्रीडा अधिकारी की अगुवाई में प्रतियोगिता
का समापन हुआ। पूरे प्रतियोगिता के दौरान मनीष नामदेव (वेंकटनगर) एवं धीरेंद्र वर्मा ने निर्णायक की भूमिका
निभाई। प्रतियोगिता में शिब्बू यादव, निक्की माली, भूपेश वंशपाल सहित अनेक युवाओं ने अपनी सहभागिता
निभाई।