उमरिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उमरिया की प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार की उपस्थिति में सीएम राइज
टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत 39;सीखना सिखाना और प्रश्न 39; संवाद विषय पर जिला स्तरीय
ऑनलाइन शैक्षिक संवाद का आयोजन एडुसेट कक्ष में किया गया। कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे से प्रारंभ हुआ। इस
अवसर पर जिले के समस्त के. आर. पी., डी. आर. जी., बी. आर. सी., बी. ए.सी., सी.ए.सी., प्राथमिक एवं माध्यमिक
विद्यालय के शिक्षक, कुल 822 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग कर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में सहजकर्ता
के रूप में के. आर. पी. कुसुम पाठक प्रा.शा. धौरई, के. आर. पी आशा तिवारी मा. शा. धनवाही एवं रूपा द्विवेदी मा.
शा. छादाखुर्द, शिवराज सिंह मांडवी बी. ए.सी. जनपद शिक्षा केंद्र पाली, अमित त्रिपाठी बी. ए.सी. जनपद शिक्षा केंद्र
मानपुर, प्रतिभा कटरे प्रा.शिक्षक, प्रा. शाला नदीटोला, त्रिवेणी सोनी सी.ए.सी. जनपद शिक्षा केंद्र पाली, कमलेश
सोनी सी.ए.सी. जनपद शिक्षा केंद्र करकेली, मिथलेश गौतम सी.ए.सी. जनपद शिक्षा केंद्र मानपुर, उषा धुर्वे
प्रा.शिक्षक, प्रा. शाला डोंगरगँवा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाया, इस
कार्यक्रम में एच. एस. गवले एवं सोनू नापित ने तकनीकि सहयोग के रूप में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में व्यख्याता डॉ. ब्रजेश शर्मां, डाइट उमरिया से सहा. प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र भट्ट, ए. पी. सी. अकेडमिक
के. जी. भट्ट, व्याख्याता अनिल पाण्डे एवं अन्य सदस्यगण ने अपने विचार प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed