लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम के तहत आयोजित हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, सुशासन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य पर किया गया सम्मानित, राज्यस्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, जनप्रतिनिधियों व लोक सेवकों ने देखा व सुना मुख्यमंत्री का संबोधन
लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम के तहत आयोजित हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम, सुशासन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य पर किया गया सम्मानित, राज्यस्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, जनप्रतिनिधियों व लोक सेवकों ने देखा व सुना मुख्यमंत्री का संबोधन
.com
कटनी- लोक सेवा गारंटी कानून एक क्रांतिकारी पहल है। जिसके सफलतम 10 वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। राज्यस्तर पर भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य समारोह में शामिल हुये। जिलास्तर पर जिला पंचायत में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया। जिसके माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोकसेवकों ने मुख्यमंत्री का संबोधन देखा व सुना।
जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व महापौर रुकमणी बर्मन, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे उपस्थित रहे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों का सम्मान किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवक में सीईओ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ प्रभा तेकाम को 100 प्रतिशत एवं सबसे अधिक प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं श्रेष्ठतम लोक सेवा केन्द्र कैटेगरी-ए अन्तर्गत लोक सेवा केन्द्र विजयराघवगढ़ के संचालक रामदत्त गुप्ता और बी कैटेगरी में लोक सेवा केन्द्र बरही के संचालक आदित्य शुक्ला को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदाय की जा रही सेवाओं की जानकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी दिनेश विश्वकर्मा ने दी। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि समाधान एक दिवस तत्काल सेवा का क्रियान्वयन सबसे पहले कटनी जिले में किया गया था। जिसके तहत अब तक 3 लाख 15 हजार 101 आवेदनों का निराकरण किय जा चुका है। कास्ट सर्टिफिकेट तैयार करने के विशेष अभियान भी चलाया गया था। जिसके तहत 70 हजार 153 जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये। जिले के 8 लोक सेवा केन्द्रों पर अब तक 16 लाख 20 हजार 778 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुये थे। जिनमें से 15 लाख 79 हजार 783 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष निर्धारित समय सीमा में निराकरण के लिये लंबित हैं। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से नवीन आधार कार्ड, अपडेट कराने और आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी जारी है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने किया। साथ ही जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी दिनेश विश्वकर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम का समापन किया गया।