जनपद सदस्य ने किया आरोपों का खंडन @ अतिक्रमण हटाने का भुगतना पड़ा खामियाजा

0

शहडोल। सोहागपुर जनपद के सदस्य और सभापति विक्रम सिंह के खिलाफ महिला थाने में किशोरी की शिकायत पर आपराधिक मामला कायम किया गया, आपराधिक मामला कायम होने के साथ-साथ ही सोशल मीडिया में एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता विक्रम सिंह एक किशोरी से मधुर बातें करते हुए सुनाई देते हैं, इन बातों में विक्रम सिंह उस किशोरी को आई लव यू जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता और सोहागपुर जनपद पंचायत के सभापति विक्रम सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए इसे एक षड्यंत्र बताया है, विक्रम सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है, कुछ माह पहले ग्राम पचगांव में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की गई थी, जिसमें वह भी प्रशासन के साथ सहयोगी के रूप में खड़े थे, यहां जिन लोगों के आवास तोड़े गए थे, उनके द्वारा षड्यंत्र रचकर यह प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

उन्होंने कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें उनकी आवाज नहीं है, ऑडियो की फोरेंसिक जांच कराए जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की बात उन्होंने कभी भी किसी किशोरी से नहीं की, उन्होंने यह भी कहा कि वायरल ऑडियो में किशोरी से जो आई लव यू वाला शब्द है वह उनके द्वारा नहीं कहा गया, उसे काट छांट कर जोड़ा गया है, जो जांच के बाद सामने आ जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि ऑडियो दो माह पुराना है, इस दौरान उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिवस वे ब्लैकमेल करने वालों से परेशान होकर शहडोल कोतवाली पहुंचे थे और इसकी शिकायत दी थी, जिसकी खबर तथाकथित लोगों को लग गई और उन्होंने फसाने व बदनाम करने की नियत पूर्वक उसका नाम सामने करके आपराधिक मामला दर्ज कर दिया। विक्रम सिंह ने कहा कि मुझे जिला और पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है,जांच के दौरान पूरे तथ्य सामने आएंगे और दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने स्पष्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed