विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिये निर्देश

0

विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिये निर्देश
कटनी।। जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए गए कार्य, गौशाला के प्रस्ताव, प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे की समीक्षा सहित वित्त आयोग के अंतर्गत होने वाले कार्यों की योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अमले को वर्ष 2020-21 से 2023- 24 तक अधो संरचना, पेयजल , स्वच्छता के स्वीकृत कार्य समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए ।प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य को समय सीमा पर पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए गए ।श्री गेमावत ने इस बात के भी सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे से वंचित न रह जाए। लापरवाही किए जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई ।
सीईओ ने यह भी निर्देश दिए की सभी जनपद पंचायतें पांचवा वित्त मद की कार्य योजना तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें । गौशाला के प्रस्ताव एवं खसरा नक्शा सहित पारित प्रस्ताव के संबंध में गति लाने के भी निर्देश दिए गए।
शिकायत शाखा, कोर्ट केश एवं समय सीमा बैठक के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में जिले की सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के विकासखंड समन्वयक , एसबीएम के विकासखंड समन्वय एवं समस्त शाखों के शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed