जिला वक्फ कमेटी एवं अंजुमन मसाजिद कमेटी द्वारा पहलगाम में शहीद हुए लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कि गई

0

शहडोल ।27 अप्रेल को जिला शहडोल में पहलगाम कश्मीर में हुई आतंकी घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई,शाम 7 बजे से रघुराज स्कुल से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समाज के जिम्मेदारो ने शिरक़त कि सभी अंजुमन कमेटी एवं सद्भावना मंच शहडोल के सभी जिम्मेदार मौजूद रहे,ईस मौके पर सभी धर्म के लोगों ने शिरक़त किया।

मुस्लिम समाज के साथ साथ क्रिश्चन,सिख,हिन्दु भाई भी मौजूद रहे सभी ने आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, एवं भारत के सुखद एवं शांति कि प्राथना कि गई,मर्तक परिवारों के प्रति संवेदना एवं सब्र कि दुआ कि गई, एवं सरकार से उन आतंकी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने कि अपील कि गई।


माननीय चेयर मैन मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड डॉ सनवर पटेल के अपील पर सभी अंजुमन मसाजिद के जिम्मेदारो को भी बुलाया गया और सभी अवकाफ के जिम्मेदार ने शिरक़त कि ईस मौके पर ख़ास कर जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष शकील अहमद, तहसील वक्फ कमेटी अध्यक्ष सै जियाउल इस्लाम, अंजुमन जामा मस्जिद अध्यक्ष सै महमूद अहमद,सचिव रियाज़ अंसारी, जिला वक्फ कमेटी सचिव परवेज़ सिद्दीकी,शान उल्ला खान पुर्व भाजपा नेता,एस के आशावान कन्वीनर सद्भावना मंच, फादर जगन रेड्डी, क्रिस्टी अब्राहम मो ईसहाक पुर्व पार्षद, जसवीर सिंह दुआ पुर्व पार्षद मो शाकिर फारूखी,नुरानी मस्जिद मो कादिर,अली अहमद, जामा मस्जिद, इरफान अंसारी, ईकरा मस्जिद, असलम सिद्दीकी,मो अकरम, हाजी इसरार,मो युसुफ़ दुबे, मोहम्मद इकराम बाबु भाई, मुस्तकीम सौदागर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed