जिलेव्यापी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सम्मान समारोह संपन्न
जिलेव्यापी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सम्मान समारोह संपन्न
कटनी।। तिलक महाविद्यालय सभागार में एबीवीपी द्वारा आयोजित जिलेव्यापी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सम्मान समारोह गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र में एबीवीपी के प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसके बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया ने विद्यार्थियों को ज्ञान, अनुशासन और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के महत्व पर संबोधित किया।
आरएसएस विभाग कार्यवाह अमित कनकने और मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अध्ययन, संस्कार और जिम्मेदार नागरिकता अपनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में रिंकू मीणा ने प्रथम, युवराज वर्मा ने द्वितीय और मोहित कचेर ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर मंत्री संजय कुशवाहा ने किया। अभाविप कटनी ने सभी सहयोगी संस्थानों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में और अधिक प्रभावी रूप से करने का संकल्प लिया।