महापौर प्रीति संजीव सूरी की सहभागिता में भव्य कलश यात्रा से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य शुभारंभ
महापौर प्रीति संजीव सूरी की सहभागिता में भव्य कलश यात्रा से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य शुभारंभ
कटनी।। श्री रंगनाथ नगर में आज श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में भव्य कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का मंगलमय शुभारंभ हुआ। नगर का कोना-कोना हरिनाम संकीर्तन, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सुसज्जित कलशों को धारण किए श्रद्धालु महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुँचे। यह कलश यात्रा सनातन संस्कृति, धार्मिक एकता और आस्था का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आई। इस पावन अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी पार्षद साथियों के साथ स्वयं कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा कर आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। महापौर की उपस्थिति से आयोजन में सामाजिक सहभागिता और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि इस सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री इंद्रेश उपाध्याय द्वारा अमृतमयी कथा वाचन किया जाएगा। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, भक्त चरित्रों और जीवन को धर्ममय बनाने वाले प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा। कलश यात्रा में एमआईसी सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जिससे पूरा नगर आध्यात्मिक महोत्सव में परिवर्तित हो गया।