संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जयसिहनगर। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में 5 दिसंबर को पहली बार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा जयसिंहनगर के विधायक जयसिंह मरावी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद जुगलाल कोल ने शुभारंभ किया, जिसमें 52 महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपने कोच के साथ भाग लिया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम शुभारंभ में कमल प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, रामनारायण पांडेय मंडल अध्यक्ष जयसिंह नगर, राजेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल करकी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण गौतम, मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर देवा पयासी दीपक पयासी भाजपा नेता, मीडिया प्रभारी राकेश गुप्ता, पंकज पांडेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सीताराम साहू के साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।
*********