संभागायुक्त ने राज्यसभा की स्टेंडिंग कमेटी के प्रस्तावित कटनी भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
संभागायुक्त ने राज्यसभा की स्टेंडिंग कमेटी के प्रस्तावित कटनी भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
कटनी।। संभागायुक्त अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे कटनी जिले मे शुक्रवार 10 जनवरी को राज्य सभा की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की संसदीय स्टेंडिंग कमेटी के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत और बिंदुवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बैठक मे कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , वनमंडल अधिकारी , सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर मौजूद रहे। संभागायुक्त ने 10 जनवरी को कटनी के निजी होटल मे आयोजित होने वाली बैठक के लिए तैयार किये गए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया और उसमें कुछ नये विषयों को भी समाहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संसदीय स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों तथा आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के सत्कार, ठहरने व परिवहन सहित सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने संसदीय स्टेंडिंग कमेटी के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए त्वरित रूप से निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की ताकीद दी यह समिति कटनी जिले में शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे से निजी होटल मे सायबर सुरक्षा प्रोटोकॉल और साइबर कानून प्रवर्तन के माध्यम से नागरिकों के डाटा की सुरक्षा और दोपहर 2 बजे से जिले में और उसके आसपास पाई जाने वाली मूर्तियों और नक्काशी को संरक्षित और लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल रिपोजिटरी के निर्माण की व्यवहार्यता और तैयारी के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ संवाद करेंगी और सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। इस समिति के चेयरमैन निरंजन बिशि है। जबकि सदस्य के तौर पर गुलाम अली, किरण चौधरी, अनिल कुमार यादव मंडाडी, साकेत गोखले, एन.आर ईलांगों, डॉ अशोक कुमार मित्तल, व्ही विजय साई रेड्डी और मनोज कुमार झा शामिल है।