केंद्रीय विद्यालय धनपुरी में संभाग स्तरीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संतोष शर्मा की रिपोर्ट
शहडोल।धनपुरी में 23 अगस्त 2021 को संभाग स्तरीय फैंसी ड्रेस तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत संकुल स्तरीय लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्या अतिथि सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेना एस.ई.सी.एल सोहागपुर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ अतिथि देवों भवपरम्परा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एनोश सैमसन महोदय ने पुष्प-गुच्छ प्रदान कर आए हुए अतिथियों (निर्णायक-मंडल के सदस्यों का)का अभिनन्दन किया प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका में माननीया श्रीमती आभा सक्सेना अध्यक्षा सुरभि महिला मंडल, श्री संजीव द्विवेदी व्याख्यता शंभुनाथ महाविद्यालय शहडोल तथा लक्की चतुर्वेदी स्वत्रंततथा रंगमंच कलाकार शहडोल रहे। प्रतियोगिता के इस अवसर पर प्रारम्भ में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नागालैंड राज्य की थीम पर विद्यार्थियों ने अपनी मन मोहक प्रस्तुतियां दी | इसी के साथ रीजनल लेवल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जबलपुर संभाग के कुल 7 संकुल तथा 52 विद्यालय के प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिया | सभी विद्यार्थियों ने अपनी मन मोहक प्रस्तुतियां दी |
विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, बेगम हजरत महल,सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद, मंगल पांडे. महात्मा गांधी, आदि स्वतन्त्रता सेनानियों तथा महानत वरियों का रोल अदा कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य श्री संजीव द्विवेदी प्रसिद्ध गीतकार,भजन,तथा गजल गायक व्याख्याता संगीत शम्भुनाथ महाविद्यालय शहडोलने इस अवसर पर अपनी संगीत कला का प्रदर्शन गजल के माध्यम से किया तथा उन्होंने इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका के लिए आदरणीय प्राचार्य महोदय का आभार जताया !
रंगमंच के प्रसिद्ध तथा स्वतंत्र कलाकार श्री लक्की चतुर्वेदी ने आभार जताते हुए कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों में अद्वितीय प्रतिभाएँ होती हैं। मुख्या अतिथि माननीया श्रीमती आभासक्सेना महोदया ने अपने उदबोधन में कहा कि आज इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर मैं स्वयं को धन्य मान रही हूं। विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की जो प्रतिभाएँदेखी गई। सभी विद्यार्थी एक से एक बढ़ कर थे| निर्णायक मंडल की सदस्या के रूप में मेरे लिए बड़ा मुस्किल था कि किस प्रकार प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान दिया जाए। बेहद खुशी है कि आज इन छोटे-छोटे बच्चों की कलात्मकता देखनी को मिली।इस अवसर विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों श्री धीरज शर्मा , श्री तेज कुमार भारद्वाज ,श्रीमती सुशीला ने अपनी मनमोहक संगीत की लय बिखेरकर वातावरण को संगीतमय बना दिया | श्री धीरज शर्मा कला शिक्षक ने बहुतखुबसुरत पीपीटी प्रदर्शित की। अंत में विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय श्री एनोश सैमसन ने इस कार्यक्रम को सफल बनानेके लिए तथा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रुपरेखा तैयार करने के लिए मुख्या अध्यापिका महोदया श्रीमती मनीषा भटाचार्य कार्यक्रम को तथा कार्यक्रम को बेहतसमुचित तरीके से संवालित करने के लिए श्री राजकुमार साहू संगीत शिक्षक तथा सभी शिक्षकों ,विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया साथ ही सम्माननीय अमित सक्सेना अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति के प्रति विशेष आभार प्रकट किया तथा बताया कि सम्माननीय सक्सेना सर विद्यालय हित तथा हम सभी के उत्साह वर्धन के लिए हमेशा तैयार रहते है। विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए वे हमेशा ही कटिबद्ध रहते हैं। उनके मार्गदर्शन तथा प्रेरणासे विद्यालय ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रावार्य श्री एनोश सैमसन ने प्रतियोगिता के सभी निर्णायकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
विद्यालय की मुख्या अध्यापिका महोदया श्रीमती मनीषा भट्टाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रतिधन्यवाद जापित किया कार्यक्रम कासंचालन श्रीमती अनुराधा यादव टीजीटी हिन्दी तथा श्रीमती पद्मा सिंह टीजीटी विज्ञान ने किया।