संभाग स्तरीय स्काउट मास्टर प्रशिक्षण संपन्न
शहडोल। संभागीय स्काउट अधिकारी बी. एल. चौरे द्वारा बताया गया कि संभाग स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर
प्रशिक्षण शिविर 21 अगस्त से 27 अगस्त तक पवित्र नगरी अमरकंटक में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, शिविर को
पूज्यसंत हेमाद्री महाराज एवं महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी महाराज जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण मण्डल की आवास बाबा कल्याण सेवा आश्रम एवं प्रशिक्षणार्थियों की आवास प्रशिक्षण व्यवस्था बर्फानी
आश्रम में नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर संचालन राष्ट्रीय स्काउट प्रशिक्षण डॉ. एस. एन. पाण्डेय ने किया। सह
शिविर संचालक जे. के. नामदेव, एस.नंदन श्रीवास्तव एवं बी. एल. चौरे, रामदरश पाण्डेय रहे। शिविर में
प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय में स्काउट दल गठन प्रशिक्षण संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। स्काउट
आंदोलन को भू-आधार भूत सिद्वान्त प्रशिक्षण विधि ध्वज शिष्टाचार सहित प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान
की पूरी विधि बताई गई। शिविर अवधि में विशेष रूप से बालयोगी महाराज लक्ष्मण दास जी के द्वारा योग शिक्षा दी
गई। इसके उन्होंने यातायात शिक्षा कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिसका संचालन लीडर ट्रेनर एस. नंदन ने किया।
प्रशिक्षणार्थियों ने प्रकृति भ्रमण में सहभागिता की एवं कम साधन में भोजन बनाना सीखा शिविर समापन पर
सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित हुई। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने स्कूल नियमित स्काउट दल संचालन का संकल्प लिया।