डीएम की पहल से पटरी पर आई भोजन व्यवस्था

0

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी, कोविड वार्डाे में इलाज के लिए भर्ती मरीजों ने जब अपने परिचितों के माध्यम से भोजन व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये तो, इस खबर ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिये, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा बीते दिनों खुद मेडिकल कॉलेज का दौरा किया गया, यही नहीं उन्होंने पीपीई किट पहनकर यहां भर्ती मरीजों से कुशक्षेम जाना और उनसे परोसे जाने वाले भोजन की भी जानकारी ली।
एनजीओ को दी जिम्मेदारी
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि 50 से 60 प्रतिशत लोगों को एनजीओ के माध्यम से दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही सभी मरीजों को फल भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, श्री सिंह ने बताया कि वे लगातार खुद इस मामले में नजर रखे हुए हैं, उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ ही यहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार खासी चिंतित हैं, हम लगातार नजर रखे हुए हैं, सभी भर्ती मरीजों को स्वस्थ्य कर उनके घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed