सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट फोटो वीडियो आदि को शेयर न करें, उस पर कमेंट करने से बचें, उसे बढ़ावा न देवें -जिला पुलिस कटनी की अपील

सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट फोटो वीडियो आदि को शेयर न करें, उस पर कमेंट करने से बचें, उसे बढ़ावा न देवें -जिला पुलिस कटनी की अपील
कटनी ॥ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू है। विधानसभा चुनाव मतगणना के परिप्रेक्ष्य में जिला कटनी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। जिस संबंध में आप सभी गणमान्य नागरिकों से अपील है कि – फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी धर्म विशेष, राजनैतिक दल, जाति, संप्रदाय के खिलाफ धार्मिक, सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट/ फोटो / वीडियो आदि को शेयर न करें, उस पर कमेंट करने से बचें, उसे बढ़ावा न देवें। नियमों का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक स्तर पर पुष्टि किये बिना विश्वास न करें, अफवाह न फैलायें, न ही ध्यान दें।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर किसी संपादित Edited किये हुये भ्रामक, मिथ्या प्रकार की फोटो, वीडियो को किसी भी प्रकार से अग्रेषित या शेयर न करें, जिससे किसी राजनीतिक पार्टी या उसके उम्मीदवार की छवि धूमिल हो । अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन Admin से भी अपेक्षा है कि वह अपने ग्रुप में किसी भी तरह के अफवाह फैलाने संबंधी पोस्ट मैसेज न होने देवें। सोशल मीडिया पर किसी धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग विशेष के लोगों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो आदि शेयर करने, उस पर कमेंट करने से बचें, उसे बढ़ावा न देवें। शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मतगणना समाप्ति के पूर्व किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनैतिक दल के विजय अथवा पराजय की भ्रामक अफवाह न फैलायें । दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (IPC) एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (IT Act) की धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।