जयसिंहनगर सिविल अस्पताल में डॉक्टर असुरक्षित, बीएमओ ने मांगी सुरक्षा

0
शहडोल।सिविल अस्पताल जयसिंहनगर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ लगातार अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दिए जाने की शिकायत की गई है। इस संबंध में बीएमओ  डॉ. आनंद प्रताप सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी  जयसिंहनगर को पत्र लिखकर अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
चिकित्सकों और स्टाफ में असुरक्षा का माहौल
पत्र में कहा गया है कि इन घटनाओं के कारण न केवल कार्य वातावरण असुरक्षित हो गया है, बल्कि मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बीएमओ ने उल्लेख किया कि कई बार जब ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंचने के बावजूद जिम्मेदार लोग प्रभावशाली होने के कारण कार्रवाई से बच निकलते हैं। इससे डॉक्टरों और स्टाफ का मनोबल प्रभावित हो रहा है और वे असुरक्षा की भावना से कार्य कर रहे हैं। बीएमओ  ने पत्र लिखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल की तैनाती, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई और ड्यूटी पर मौजूद सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
किसी घटना का स्पष्ट उल्लेख नहीं
हालांकि, पत्र में बीएमओ ने यह साफ तौर पर उल्लेख नहीं किया है कि आखिरकार किस दिन और किस घटना के दौरान यह अभद्रता, गाली-गलौज या धमकी हुई। केवल यह कहा गया है कि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे अस्पताल का माहौल असुरक्षित बना हुआ है।
त्वरित कार्रवाई की अपील
बीएमओ ने मांग की है कि तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि न सिर्फ अस्पताल में कानून-व्यवस्था बहाल हो, बल्कि मरीजों को भी बिना बाधा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *