जिला चिकित्सालय में भर्ती गभर्वती महिला को कुत्ते नेे काटा

0

 

सुलभ शौचालय जाने के लिये निकली थी महिला

शहडोल। जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती एक गर्भवती महिला को कुत्ते ने अचानक ही काट लिया, दरअसल जिला अस्पताल के अंदर जो शौचालय है वहां साफ-सफाई ना होने की वजह से उसे बाहर शुलभ शौचालय जाना पड़ा, तभी उस गर्भवती महिला के साथ ये घटना हुई, अस्पताल परिसर के भीतर ही सुलभ शौचालय गई 20 वर्ष गर्भवती महिला को कुत्ते ने काट दिया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया गया।

दरअसल गर्भवती महिला 20 तारीख की दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी, प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, तो शनिवार की सुबह महिला को टॉयलेट के लिए अस्पताल में बनें बाथरूम में गंदगी होने की वजह से अस्पताल परिसर के भीतर ही बनें सुलभ शौचालय में जाने के लिए निकली, तभी उसे कुत्ते ने बुरी तरीके से काट लिया है। महिला प्रसव पीड़ा से तो परेशान है ही और अब दूसरी तकलीफ भी अस्पताल जाने में उसे झेलनी पड़ रही है,  हालांकि डॉक्टर ने उसे देखा है और उसका इलाज शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन लगातार बड़े-बड़े दावें करता है कि अस्पताल परिसर के भीतर स्वच्छ और सुंदर परिसर बनाया गया है लेकिन इस घटना के बाद यह हकीकत सामने आ गई है कि जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड के भीतर बनें शौचालय में गंदगी का अंबार है, जहां भर्ती मरीज जाने से कतराते हैं और शौच के लिए उन्हें बाहर जाने को मजबूर होना पड़ता है, उस दौरान यह हादसा हो गया है। जिला अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी में तैनात डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया है, कि वह सुबह ड्यूटी में थे, तभी एक गर्भवती महिला उनके पास पहुंची थी जिसके पैर में कुत्ते ने काट लिया है, डॉक्टर ने उसका उपचार किया और उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया है।

*********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed