जिले को कुपोषण मुक्त बनानें आगे आ रहे दानदाता भेंट की 1 लाख रूपये की सहयोग निधि

0

जिले को कुपोषण मुक्त बनानें आगे आ रहे दानदाता
भेंट की 1 लाख रूपये की सहयोग निधि
कटनी! कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए की गई जनसहयोग अपील के सार्थक परिणाम सामने आये है, इसके बाद कई दानदाताओं ने मदद को हांथ बढ़ाया है। इनमें विभिन्न संस्थाएं, समाजसेवी और उद्योगपति शामिल है जो कुपोषण मुक्त कटनी बनानें की मुहिम में जिला प्रशासन के इस नेक पुण्य कार्य में सहभागी बन रहे है। सुनहरा निवासी वीरेन्द्र सिंह एवं सुनहरा भटगवा के सिसोधिया खनिज उद्योग के प्रतिनिधि द्वारा 25 -25 हजार रूपये की सहायोग निधि तथा कस्तूरी मिनरल्स भदावर द्वारा 50 हजार रूपये की सहयोग निधि कुल 1 लाख रूपये के चेक कुपोषण मुक्त कटनी बनाने के लिए अटल बाल मित्र योजना के तहत भेंट किया गया। इस दौरान दानदाताओं सहित जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed