डॉ चरणदास महंत नेता एवं श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का जिला जीपीएम में दो दिवसीय प्रवास। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

जीपीएम – छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं सांसद कोरबा लोकसभा श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत का जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम दिनांक 23/अगस्त एवं 24 अगस्त को चल रहा है।
महंत दंपति स्थानीय रेस्ट हाउस गौरेला में पहुंचे यहां पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने जमकर स्वागत किया, कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर दोनों नेताओं ने यहां की समस्या जानी। तत्पश्चात मरवाही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल के निवास ग्राम मेंढुंका में भोजन कर छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जिला कलेक्टर में दिशा की बैठक में शामिल हुईं,वरिष्ठ दिवंगत कांग्रेसी नेता स्व डॉ नरेन्द्र राय के निधन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की, पेंड्रा नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमैन मदन सोनी के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल हुए तत्पश्चात वापसी रेस्ट हाउस गौरेला में विश्राम के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक मरवाही, मनोज गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, अशोक शर्मा, सुखदेव सिंह ग्रेवाल, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा,उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, मनीष केशरी, प्रशांत श्रीवास,आमिर अली,बेचु अहिरेश सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।