कल जीपीएम जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष

जीपीएम – दिनांक 30 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उक्ताशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने दी कि श्री महंत जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही में निवासरत लोगों के यहां वर-वधू आशीर्वाद, शोकाकुल परिवार से मुलाकात, नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षद पेंड्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद मरवाही सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्य सरपंच उपसरपंच पंच एवं कांग्रेस जनों से मुलाकात करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता मरवाही में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मधु बाबा गुप्ता के निवास पर करेंगे।
इस हेतु मनोज गुप्ता सांसद प्रतिनिधि द्वारा सभी कांग्रेस जनों को आमंत्रित किया है।