31 जुलाई को अमलाई ओपन कास्ट के उपक्षेत्रीय प्रबंधक डॉ शरद दीक्षित होंगे कार्यमुक्त कोल इंडिया ने डब्ल्यूसीएल के लिए किया है स्थानांतरण

0

संतोष शर्मा

 

शहडोल/धनपुरी । 30 साल से एक ही कंपनी में पदस्थ रहे अधिकारियों की स्थानांतरण सूची कोल इंडिया के द्वारा निकाली गई थी जिसमें एसईसीएल सोहागपुर एरिया से भी पांच अधिकारियों के नाम शामिल है अब बिलासपुर मुख्यालय के द्वारा इन सभी अधिकारियों को 31 जुलाई से कार मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

जिन अधिकारियों का स्थानांतरण सोहागपुर एरिया से हुआ था उनमें धनपुरी ओपन कास्ट में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ शरद दीक्षित बंगवार भूमिगत में पदस्थ खान प्रबंधक एम सतनारायण सीके राकेश गंभीर राव पाटिल के के नाम शामिल है इन सभी अधिकारियों का स्थानांतरण कोल इंडिया के द्वारा डब्ल्यूसीएल के लिए किया गया है।

वही बिलासपुर मुख्यालय के द्वारा इन सभी अधिकारियों को 31 जुलाई को कार मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं ज्ञात हो कि अमलाई ओपन कास्ट में पदस्थ उपक्षेत्रीय प्रबंधक पिछले साल ही एरिया में आकर यहां पर पदस्थ हुए थे और जिस तरह से उन्होंने कोयला उत्पादन को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित किए थे उसकी सभी ने सराहना की थी मुश्किल हालात में कोयला उत्पादन को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्य पूरे एरिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी अब उनका स्थानांतरण हो चुका है और उनकी जगह पर अमलाई ओपन कास्ट कि कमान किसे मिलेगी यह आने वाले समय में देखने को मिलेगा वैसे भी वर्तमान में यहां पर परिस्थितियां पहले से काफी बदली की नजर आ रही हैं नया टेंडर ना होने के कारण आने वाले समय में कोयला उत्पादन को लेकर मुश्किलें ना हो इस पर एरिया प्रबंधक की भी नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed