सेवा से पृथक किये गये डॉ. शशिकांत चौहान
(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। कमिश्नर नरेश पाल की अध्यक्षता मे आयोजित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यकरणी समिति की बैठक में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ प्रदर्शक फिजियोलॉजी डॉ. शशिकांत चौहान के कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित होने पर सेवा से पृथक किये जाने के संबंध में डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिसका समिति द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। यह उल्लेखनीय है कि, डॉ. शशिकांत चौहान गत 04 फरवरी 2020 से निरंतर अनुपस्थित है, इसके पूर्व भी वे कई बार अनुपस्थित रह चुके हैं। इसी प्रकार प्राध्यापक फार्माकोलॉजी डॉ. फरहान अहमद खान द्वारा दिये गए सेवा से त्याग पत्र के संबंध में भी प्रस्ताव का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।