डॉ.श्रद्धा द्विवेदी कों खाली करना पड़ेगा सिविल लाईन स्थित शासकीय आवास क्रमांक F-01 मिला 22 जुलाई तक समय SDM ने सिविल लाईन स्थित शासकीय आवास क्रमांक F-01 को रिक्त कराने बेदखली एवं 45 बी की, की कार्यवाही
डॉ.श्रद्धा द्विवेदी कों खाली करना पड़ेगा सिविल लाईन स्थित शासकीय आवास क्रमांक F-01 मिला 22 जुलाई तक समय
SDM ने सिविल लाईन स्थित शासकीय आवास क्रमांक F-01 को रिक्त कराने बेदखली एवं 45 बी की, की कार्यवाही
कटनी।। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ0 श्रद्धा द्विवेदी द्वारा सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास कमांक F-01 के परिसर को अनाधिकृत रूप से अधिभोग किये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व द्वारा लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के विहित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 22 जुलाई 2024 सायं 5 बजे तक रिक्त करने का आदेश दिया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नें उपरोक्त कार्यवाही कार्यालय कलेक्टर के आदेश अनुसार शासकीय आवास क्रमांक F-01 सिविल लाइन में डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय को 30 दिवस में आवास रिक्त कर आधिपत्य आवास शाखा कलेक्टर को सौंपने हेतु निर्देशित किया गया था। डॉ श्रद्धा द्विवेदी द्वारा उक्त आवास रिक्त नहीं करने पर कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के माध्यम से शासकीय आवास कमांक F-01 सिविल लाइन में डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय के विरूद्ध बेदखली एवं 45-बी बाजार मूल्य दर पर किराया वसूली के संबंध में विधि के प्रावधान अनुसार शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर डॉ श्रद्धा द्विवेदी के विरुद्ध बेदखली एवं 45 बी की कार्यवाही की गई है। आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में पुलिस बल एवं नगर निगम तथा राजस्व बल का सहयोग प्राप्त कर उक्त परिसर को रिक्त कराए जाने की कार्यवाही की जावेगी।