पेयजल पर 24×7 पहरा, इंदौर जैसी घटना दोहराने की नहीं होगी इजाजत,ओवरहेड टैंक से लेकर अंतिम नल तक निगम की सख्त निगरानी 330 से अधिक नमूनों की वैज्ञानिक जांच, 99 शिकायतों का त्वरित समाधान

0

पेयजल पर 24×7 पहरा, इंदौर जैसी घटना दोहराने की नहीं होगी इजाजत,ओवरहेड टैंक से लेकर अंतिम नल तक निगम की सख्त निगरानी
330 से अधिक नमूनों की वैज्ञानिक जांच, 99 शिकायतों का त्वरित समाधान
कटनी।। इंदौर में सामने आई जलजनित बीमारी की भयावह घटना से सबक लेते हुए नगर पालिक निगम पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। शहरवासियों को शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निगम ने पेयजल व्यवस्था पर 24×7 निगरानी लागू कर दी है। वाटर सोर्स, जल संयंत्रों और ओवरहेड टैंकों की नियमित सफाई, क्लोरीनेशन और गुणवत्ता जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
नगर के सभी वार्डों में अब तक 330 से अधिक स्थानों से पेयजल नमूनों की सेंपलिंग कर जांच कराई जा चुकी है। निगम के केमिस्ट मानेन्द्र सिंह के अनुसार, जांच में सभी नमूने निर्धारित जल गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरे हैं। यह रिपोर्ट न केवल राहत देने वाली है, बल्कि यह भी साबित करती है कि कटनी में जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा रहा।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष अभियान
उपनगरीय एवं घनी आबादी वाले इलाकों—बाबा नारायण शाह वार्ड, रॉबर्ट लाइन, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विवेकानंद वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड, मंगल नगर की प्यासी गली, ओवरहेड टैंक क्रमांक-1 तथा अमीरगंज स्थित खेरमाई माता मंदिर के पास नई पानी की टंकी—से प्रातःकालीन सप्लाई के दौरान नमूने लेकर लैब जांच कराई गई। साथ ही ओवरहेड टैंकों की गहन सफाई और पेयजल स्रोतों का क्लोरीनेशन निरंतर जारी है।
शिकायतों पर फुर्ती, कार्रवाई में तेजी
निगम की संवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पेयजल से जुड़ी 99 शिकायतों और आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई है। उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव के अनुसार, हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त 78 शिकायतों का तत्काल निराकरण कर दिया गया है, जबकि जल-सुनवाई में मिले 32 आवेदनों में से 21 का प्राथमिकता से समाधान हो चुका है। शेष प्रकरणों पर नियमानुसार प्रक्रिया जारी है।
स्पष्ट संदेश: स्वास्थ्य से समझौता नहीं
नगर पालिक निगम ने साफ शब्दों में कहा है कि कटनी में इंदौर जैसी किसी भी त्रासदी को दोहराने नहीं दिया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि पेयजल संबंधी किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत निगम की हेल्पलाइन 9351136230 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर हर परिवार तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाया जा सके। उठाए गए ये सख्त कदम यह संदेश देते हैं कि प्रशासन इंदौर जैसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed