नशे का कारोबार करने वालों के घरों में दबिश, लोगों को दी जा रही समझाइश, नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस खिरहनी फाटक क्षेत्र में रोजाना कर रही भ्रमण
नशे का कारोबार करने वालों के घरों में दबिश, लोगों को दी जा रही समझाइश, नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस खिरहनी फाटक क्षेत्र में रोजाना कर रही भ्रमण
कटनी। नशा मुक्ति अभियान के तहत एसपी ललित शाक्यवार के निर्देशक पर समस्त थानों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत कोतवाली पुलिस भी थाना क्षेत्र के ऐसे इलाके जहां पर नशे का कारोबार अवैध रूप से करने वाले लोगों की सूचना मिलती रही है, वहां पर ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही लोगों को समझाएं भी दे रही है कि यदि वह अवैध रूप से शराब, स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। सोमवार को एक बार फिर से कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने अपने स्टाफ के सहित खिरहनी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का पैदल मार्च किया, इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी चर्चा की और नशे का कारोबार अवैध रूप से करने वालों की सूचना देने की बात कही। थाना प्रभारी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि रोजाना दबिश देने और समझाइश का कार्य किया जा रहा है और यदि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कारोबार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।