विद्यालय के आसपास से हटाई गई मादक पदार्थों की दुकान

विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की ली शपथ
शहडोल। जिले के समस्त विकासखंडो में कलेक्टकर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विकासखंड सोहागपुर के ग्राम पंचायत जमुई में शासकीय माध्यामिक विद्यालय जुमई के विद्यार्थियों, शिक्षकगण सहित अन्य लोगों को उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेन्द्र सिंह द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुए कहा गया जिंदगी को कहे हां और नशे को कहे ना, जागरूकता का उठा के ढाल बनाएंगे, हम नशा मुक्त शहडोल, नशा किसी मादक पदार्थ या मादक द्रव्यत के सेवन से संबंध ऐसी मानसिक एवं शारीरिक निर्भरता से जो प्राय: स्वैच्छिक नियंत्रण से परे होती है, किसी घर का चिराग न बुझने पाए, नशे की आग को हम जो बुझाऐं। साथ ही विद्यालय के सामने बेचे जा रहे सिगरेट, तम्बाखू के दुकानों को भी हटवाया गया।
सुशासन सप्तााह के अन्तर्गत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय की अगुवाई में सोहागपुर के ग्राम पंचायत छतवई में पेसा एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि ग्रामसभा की सहमति के बिना अनुसूचित क्षेत्रों में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी तथा पेसा एक्ट लागू होने से ग्रामों को तालाबों के प्रबंधन का अधिकार मिला, वहीं ग्राम पंचायत 100 एकड़ तक की सिंचाई क्षमता के जलाशयों का प्रबंधन करेगी, तालाब व जलाशयों में मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन की गतिविधियों का अधिकार होगी, आमदनी में वृद्धि जलाशयों को प्रदूषित करने पर कार्यवाही का अधिकार भी मिला है। पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मुन्नी बैगा, सचिव रामशरण बैगा, पटवारी नेहा गुप्ता, पंच मोहनलाल महरा, गोला बैगा, सुरजदीन बैगा, कल्याणी बाजपेई, अरूण कुमार बाजपेई एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सुशासन सप्ताह के तहत जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मीठी में सीएम हेल्पुलाइन के लंबित शिकायतों का निराकरण किया गया, नशा मुक्ति के संबंध में रैली निकाली गई सहित अन्यत नवाचार भी किये गये।