नशे में धुत्त डॉक्टर ने मचाया हंगामा,कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, मामला पहुंचा थाना,डाक्टर का वीडियो वायरल

0
शहडोल। धरती का भगवान कहे जाने वाले एक डाक्टर का नशे में धुत्त होकर शासकीय अस्पताल में तोड़फोड़ कर  हंगामा करने का एक मामला जिले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी से सामने आया है।  जहां शासकीय अस्पताल में पदस्थ  डाक्टर ने पहले कचरे की गाड़ी में लात मारा फिर एक कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो अस्पताल तोड़ फोड़ कर हंगामा करने लगा, डाक्टर के इस गंदी करतूत अस्पताल लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।  डाक्टर के प्रताड़ना से तंग लोगो ने मामले की शिकायत थाने में की है ,पुलिस डाक्टर की एमएलसी करा मामले की जांच कर रही है।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमबीएस डाक्टर अभिषेक मिश्रा का वीडियो सोसल मीडिया में  वायरल हो रहा है, डाक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें होश ही नहीं था की वो क्या रहे है नशे में धुत्त डाक्टर साहब कभी अस्पताल परिसर में रखे कचरे के डिब्बे में लात मारते तो कभी लोहे की रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने लेकर दौड़ते, इतना ही नहीं डाक्टर साहब अस्पताल तोड़ फोड़ करने लगे, अस्पताल लगे नेम प्लेट तोड़कर कर जमीन में बैठकर घंटों हंगामा किया , डाक्टर के इस गंदी करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जो अब सोसल मीडिया में वायरल हो रही है। डाक्टर द्वार कर्मचारियों से विवाद करते रहे , मारपीट करने की धमकी देने  से तंग स्टाफ ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की तो पुलिस ने डाक्टर का एमएलसी कराया , डाक्टर की एमएलसी रिपोर्ट में एल्कोहल लेने की बात सामने आई है। वही शराबी डाक्टर ने एक शिकायत धनपुरी थाने में की है। इस पूरे मामले की धनपुरी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed