नशे में धुत्त डॉक्टर ने मचाया हंगामा,कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, मामला पहुंचा थाना,डाक्टर का वीडियो वायरल

Video Player
00:00
00:00
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में पदस्थ एमबीएस डाक्टर अभिषेक मिश्रा का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है, डाक्टर ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें होश ही नहीं था की वो क्या रहे है नशे में धुत्त डाक्टर साहब कभी अस्पताल परिसर में रखे कचरे के डिब्बे में लात मारते तो कभी लोहे की रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने लेकर दौड़ते, इतना ही नहीं डाक्टर साहब अस्पताल तोड़ फोड़ करने लगे, अस्पताल लगे नेम प्लेट तोड़कर कर जमीन में बैठकर घंटों हंगामा किया , डाक्टर के इस गंदी करतूत अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जो अब सोसल मीडिया में वायरल हो रही है। डाक्टर द्वार कर्मचारियों से विवाद करते रहे , मारपीट करने की धमकी देने से तंग स्टाफ ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की तो पुलिस ने डाक्टर का एमएलसी कराया , डाक्टर की एमएलसी रिपोर्ट में एल्कोहल लेने की बात सामने आई है। वही शराबी डाक्टर ने एक शिकायत धनपुरी थाने में की है। इस पूरे मामले की धनपुरी पुलिस जांच कर रही है।
Video Player
00:00
00:00