नशे में चूर वाहन चालक ने गाय को मारी ठोकर
(अनिल तिवारी 7000362359)
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर रात्रि लगभग 11:40 बजे नशे में बोलेरो चालक ने काले कलर की गाय को टक्कर मारी दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खबर है कि ओरियंट पेपर मिल के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले टेंट व्यवसाई द्वारा किया गया है। नशे में चूर होकर गाय को गंभीर रूप से घायल कर भाग गया, जिसकी सूचना डॉ. विशाल पुरी को राहगीरों द्वारा दी गई। जिसके बाद डॉ. विशाल पुरी ने पहुंचकर उपचार किया, लेकिन गाय के मालिक का अभी तक पता नहीं चल सका है। जिस कारण गाय सड़क किनारे तड़प रही थी। चालक के नशे में रहने के वजह से उक्त घटना कारित हुई।