शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास

0

सुधीर यादव (9407070722)

उमरिया-जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम हड़हा में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्नू बैगा ने पहले पत्नी बिसरती के साथ जमकर मारपीट कर उसे लहूलुहान किया, फिर भी मन नही भरा तो चने की फसल के ऊपर लहूलुहान पत्नी को डाल कर आग के हवाले कर दिया। रात को हुई इस हृदयविदारक घटना में आग की लपटो और चीख – पुकार को सुनकर आसपास के लोग पहुॅचे, जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल में पीड़ित ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही है। इस पूरी वारदात को अंजाम देकर आरोपित पति फरार हो गया है।
बैगा समाज की आदिवासी पीड़ित महिला हड़हा के बजरंगबली मोहल्ले की है, जो कई दिनों से शराबी पति की प्रताड़ना की शिकार थी। रविवार की रात निर्दयी पति ने बेदर्दी से मारपीट कर जिंदा जलाने का प्रयास किया है, जिसमे बिसरती 50 फीसदी से अधिक जल गई है। इस पूरी घटना के बाद फिलहाल महिला जिला अस्पताल में इलाजरत है। बड़े पुत्र रमेश बैगा का कहना है कि माँ की तबियत ज्यादा खराब है, अपेक्षाकृत खास सुधार नही है।
इस पूरे मामले में एक गम्भीर विषय यह भी है कि आरोपी पति रविवार की शाम से ही घर पर पत्नी के साथ जुल्म कर रहा था, परन्तु किसी स्थानीय ग्रामीणों ने पति के इस बर्ताव का विरोध नही किया। बाद में महिला जब अग्निदग्धा की शिकार हुई तो ज़रूर पूरा गांव घर पहुंच गया और घायल अवस्था मे किसी तरह महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed