नशे में धुत शख्स ने की दरिंदगी: मां की मौत, गर्भवती पत्नी गंभीर घायल

गिरीश राठौड़
ताराडन गांव में पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष, आरोपी बेटा पुलिस की हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 11 निवासी 32 वर्षीय श्यामलाल कोल ने शराब के नशे में अपनी मां ननबाई कोल (उम्र लगभग 55 वर्ष) और पत्नी सरोज कोल (उम्र लगभग 28 वर्ष) के साथ बेहद बर्बर तरीके से मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व तीनों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और श्यामलाल ने अचानक आपा खोते हुए पहले मां और फिर पत्नी पर हमला कर दिया।मारपीट इतनी हिंसक थी कि मां ननबाई कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल गर्भवती सरोज कोल को ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी श्यामलाल कोल को हिरासत में ले लिया है। आरोपी घटना के बाद भी घटनास्थल पर ही बैठा हुआ मिला, जिसे पकड़कर थाने लाया गया।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया है, जहां शनिवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ हत्या एवं गंभीर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।यह घटना न केवल पारिवारिक कलह की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि समाज में बढ़ती नशाखोरी की समस्या पर भी सवाल उठाती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।