नशे में धुत्त ट्रक चालक यात्री बस को ठोकर मार हुआ फरार 

0

शहडोल । जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां रेलवे पुल के पास नशे में धुत्त ट्रक चालक ने यात्री बस को ठोकर मार दी। पक्षीराज कंपनी की यह बस रीवा से शहडोल होते हुए बुढार, धनपुरी जा रही थी। इस हादसे में बस रेलवे पुल से नीचे गिरने से बच गई, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना के बाद रेलवे पुल पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और रस्ता बड़ी देर तक बाधित रहा।

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही पक्षिराज कंपनी की बस को ठोकर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से नीचे गिरते – गिरते बची, इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया, इस घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक व बस चालक के बीच भिड़ंत को लेकर विवाद की स्थित निर्मित हो गई, इस दौरान रेलवे पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, बड़ी देर तक रेलवे पुल के पास जाम लगा रहा, पक्षीराज कंपनी की यात्री बस क्रमांक MP 18-P-0927 रीवा से शहडोल होते हुए बुढार, धनपुरी की ओर जा रही थी ,तभी बुढार थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे पुल के पास ट्रक ने ठोकर मार दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था। जो आबादी वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक चला रहा था। जो यात्री बस को ठोकर मारकर फरार हो गया ,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया…

 

इस मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि एक अज्ञात ट्रक द्वारा तेज रफ्तार से ट्रक चालने के कारण जाम की स्थित निर्मित होने की सूचना मिली थी, पुलिस टीम को भेजा गया है। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उसकी तलास के मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed