वैक्सीनेशन के पहले ड्राय रन, अब लगेगा टीका, मरीज बनकर पहुंची आशा कार्यकर्ता, आधे घंटे में किया ट्रायल

0

वैक्सीनेशन के पहले ड्राय रन, अब लगेगा टीका, मरीज बनकर पहुंची आशा कार्यकर्ता, आधे घंटे में किया ट्रायल

कटनी। कटनी में कोरोना वैक्सीन लगने के पहले  ड्राय रन किया गया। जिला चिकित्सालय, विजयरावघगढ़ हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का पूर्व अभ्यास किया गया।  ड्राय रन के दौरान तीनों स्थानों पर इसे सफलतापूर्वक संचालित किया गया। उम्मीद की जा रही है कि केन्द्र सरकार जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू करेगी।सुबह 8 बजे से ही स्वास्थ्य विभाग का अमला ड्राय रन की तैयारी में जुट गया था। ड्राय रन के लिए आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। सुबह 9 बजे आशा कार्यकर्ता मरीज बनकर पहुंची। उन्होंने सुरक्षाकर्मी को वैक्सीनेशन के लिए अपने मोबाइल में मैसेज दिखाया। मैसेज देखने के बाद सुरक्षाकर्मी ने आशा कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीमीटर से जांच की, फिर उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया गया।

 

कुछ देर बाद उन्हें वैक्सीनेशन रूम में बुलाया गया। वैक्सीनेशन के बाद आशा कार्यकर्ताओं को निगरानी कक्ष में आधे घंटे तक रोका गया। आशा कार्यकर्ताओं को जब कोई परेशानी नहीं हुई तो उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। खास बात यह थी कि वैक्सीनेशन के लिए आने और जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए थे। तीनों स्थानों पर मॉक ड्रील में 30 लोगों को शामिल किया गया था। वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच पूरी की गई। जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, आरएमओ डॉ. राजेन्द्र ठाकुर, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. एस पी सोनी, रेपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी डॉ. समीर सिंघई एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अभिषेक बचोटिया, विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ. विनोद एवं डॉ. बुलेशर एवं रीठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की देखरेख में ड्राय रन को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *