सरकार की नीतियों की वजह से मिलर्स अब प्रदेश से पलायान करने मजबूर कटनी संग प्रदेश के अन्य जिलों के दाल एवं राइस मिलर्स ने की काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात, स्मृति चिन्ह स्वरूप चित्र भेंट किया माँ जालपा की तस्वीर

सरकार की नीतियों की वजह से मिलर्स अब प्रदेश से पलायान करने मजबूर
कटनी संग प्रदेश के अन्य जिलों के दाल एवं राइस मिलर्स ने की काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात, स्मृति चिन्ह स्वरूप चित्र भेंट किया माँ जालपा की तस्वीर
कटनी ॥ कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया के निर्देश अनुसार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री से उनके निवास में कटनी जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलों के दाल मिल एवं राइस मिल संचालको की मुलाकात हुई। मिलर्स ने अपने व्यापार संचालन में आ रही समस्या के संबंध में बताया एवं जानकारी दी की वर्तमान सरकार की नीतियों की वजह से अनेको मिलर्स अब प्रदेश से पलायान कर अन्य प्रदेशों में मिल लगा रहे हैं। मंडी टैक्स, धान खरीदी एवं अन्य कारण से अब नए उद्योग प्रदेश में लगना बंद हो गए है, उद्यमियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक सभी ने आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का संकल्प लिया। पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में इन समस्याओं को शामिल करने की बात कही। राहुल होतवानी ने पुनर्वास की जमीन पर स्थापित दाल मिलो को संरक्षण के लिए विस्तार से अपनी बात रखी और लिखित रूप में भी समस्याएं प्रेषित की जिसके जवाब में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इन समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। उक्त बैठक में कटनी जिले से लगभग 20 उद्यमी शामिल हुए जिनमे प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गोविंद सचदेवा, प्रकोष्ठ शहर अध्य्क्ष राहुल होतवानी , ईश्वर रोहरा, ईश्वर बहरानी, मुकेश छत्तानी, अंकित सिंघानिया, दीपक केसरवानी संग शहर के अन्य राइस एवं दाल मिलर्स शामिल हुए।