भारी बारिश की चेतावनी के चलते 26 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

गिरीश राठौड़
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया आदेश
अनूपपुर, / अनूपपुर जिले में आगामी 24 घंटों के दौरान संभावित भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आदेश जारी करते हुए 26 जुलाई 2025 को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।मौसम विभाग द्वारा आगामी एक दिन में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिससे कि छात्रों को स्कूल जाने में होने वाली असुविधा, जलभराव, सड़क दुर्घटनाओं अथवा अन्य किसी अप्रिय स्थिति से बचाया जा सके। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों तथा नवोदय विद्यालयों पर लागू रहेगा।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की जोखिम से दूर रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। विशेष रूप से ग्रामीण एवं दूरदराज़ के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह निर्णय राहतकारी होगा, जहां बारिश के समय मार्ग अवरुद्ध हो जाने या जलभराव की स्थिति बन जाती है।हालांकि, अवकाश के कारण प्रभावित होने वाले शैक्षणिक कार्यों की भरपाई के भी निर्देश दिए गए हैं। सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर पाठ्यक्रम की क्षतिपूर्ति करें ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि मौसम की गंभीरता को समझते हुए सतर्क रहें और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी इस निर्णय का स्वागत किया गया है। यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया एक संवेदनशील प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है।